रांची. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा झारखंड पात्रता परीक्षा (जेट) ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर 2025 को है. फॉर्म में आयोग द्वारा डिग्री प्रमाण पत्र की मांग की है. इसे देखते हुए रांची विवि सहित राज्य के सभी विवि में डिग्री प्रमाण पत्र लेनेवालों की भीड़ लगी हुई है. रांची विवि परीक्षा विभाग भी विद्यार्थियों की भीड़ को देखते हुए अवकाश के दिन भी बुधवार को कार्यालय खोल कर 17 अक्तूबर तक अर्जेंट आवेदन देनेवालों को प्रमाण पत्र देने का कार्य किया. बारिश के बावजूद सुबह से ही विवि मुख्यालय में विद्यार्थियों की भीड़ लग गयी. लगातार बारिश में छाता लगाकर लाइन में खड़े रहे. आज लगभग ढाई हजार डिग्री प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. इसके लिए परीक्षा विभाग में आठ काउंटर बनाये गये. छात्र हित में प्रमाण पत्र का वितरण 30 अक्तूबर को भी होगा. विद्यार्थियों की सुविधा के लिए गुरुवार को भी आठों काउंटर से प्रमाण पत्र का वितरण किया जायेगा. इधर कई छात्र संगठन ने आयोग से तिथि बढ़ाने की मांग की है. रांची विवि परीक्षा विभाग में वीरेंद्र वर्मा के नेतृत्व में सभी कर्मचारियों ने आठ हजार डिग्री प्रमाण पत्र तैयार कर सुरक्षित रख लिया है. ताकि विद्यार्थी के आने पर उसका वितरण किया जा सके. इधर कुलपति व परीक्षा नियंत्रक लगातार प्रमाण पत्र वितरण की मॉनिटरिंग की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

