11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकासनगर बाजारटांड़ में गंदगी का अंबार, परेशानी

खलारी प्रखंड अंतर्गत लपरा विकासनगर में लगने वाली साप्ताहिक बाजार परिसर में कचरा फैला है, जिससे स्थानीय लोगों व राहगीरों को परेशानी हो रही है.

मैक्लुस्कीगंज.

खलारी प्रखंड अंतर्गत लपरा विकासनगर में लगने वाली साप्ताहिक बाजार परिसर में कचरा फैला है, जिससे स्थानीय लोगों व राहगीरों को परेशानी हो रही है. विकासनगर में ही रहनेवाले जितेंद्र गिरि हेल्लो किड्स नामक स्कूल का संचालन करते हैं. उन्होंने बताया कि बुधवार को साप्ताहिक बाजार लगता है, जहां सब्जियों के साथ-साथ मांस-मछली की दुकान व होटल भी लगाया जाता है. शिक्षाविद ने अपनी पीड़ा व्यक्त कर कहा कि बाजार खत्म होते ही व्यापारी अपनी-अपनी दुकान समेट कर चले जाते हैं और पॉलीथीन, सब्जियों सहित मांस मछली की दुकानों के अवशेष बाजार परिसर में ही फेंक कर चले जाते हैं. कचरों के कारण मवेशियों का भी जमावड़ा लग जाता है. एक-दो दिनों के बाद कचरा सड़ने पर बदबू करने लगता है. जिससे प्रातः भ्रमण पर निकले राहगीरों सहित स्कूल आने-जाने वालों को भी दिक्कतें होती हैं. मच्छरों के पनपने से गंभीर रोगों की फैलने की संभावना बनी हुई है. स्थानीय निवासी जितेंद्र गिरि ने संबंधित व्यापारियों को कचरा निर्धारित स्थान पर डालने का सुझाव दिया है. ग्रामीणों ने पंचायत जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासन से बाजार परिसर में कूड़ेदान व सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है.

फ़ोटो 1 – बाजार परिसर में फैला कचरा व गंदगी का अंबार.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel