रांची. स्पेशल चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से राज्य भर के दिव्यांगजनों के साथ लालपुर स्थित सिटी पैलेस होटल में राज्यस्तरीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी थे. उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों का मामला मेरी प्राथमिकता में है. पूर्व में हुई कैबिनेट की बैठक में भी मैंने दिव्यांगजनों का मामला उठाया था और उनकी पेंशन 2500 रुपये करने की बात रखी थी. विशिष्ट अतिथि के रूप में सीपीएम के राज्य सचिव कॉमरेड प्रकाश विप्लव सहित अन्य उपस्थित थे. संवाद कार्यक्रम का संचालन पॉवेल कुमार ने किया. लहू बोलेगा के संस्थापक नदीम खान ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. धन्यवाद ज्ञापन निगार सुल्ताना ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अनुराधा वत्स ने की. कार्यक्रम में अतिथियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर रोहन, अब्दुल्ला, अर्चना कुमारी, जैद रजा, सुनील लकड़ा, अनिल, मनीष, दिव्यांग शिक्षक सुनीता कुमारी, प्रशांत कुमार चौबे, राजकुमार सहित अन्य उपस्थित थे. इधर, रांची स्पेशल चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन का गठन किया गया. इसमें पॉवेल कुमार को संयोजक बनाया गया. वहीं, सह संयोजक फहीम, प्रवक्ता शिक्षिका निगार सुल्ताना बनाये गये. कार्यक्रम में कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

