प्रतिनिधि, लापुंग.
दाड़ी पंचायत सचिवालय में लापुंग के बैंक की कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष मदन मोहन बरियार (अध्यक्ष), रिजनल मैनेजर मुकेश कुमार वर्मा, प्रमुख कंचन उरांव, मुखिया सुमिला मिंज ने संयुक्त रूप से किया दीप जलाकर किया. श्री बरियार ने ग्रामीणों व सखी मंडल की महिलाओं को बैंक के उत्पाद योजना की जानकारी दी. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के अलावे अपने लेन देन को सुरक्षित करें. डिजिटल बनें और अपना खाता सुरक्षित करें. अपना आधार नंबर और मोबाइल खाता से लिंक करने का निर्देश दिये. मृतक जगदीश साहू की पत्नी राखी देवी को झारखंड ग्रामीण बैंक ककरिया से दो लाख रुपये का मुआवजा मिला. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा 20, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा 20, अटल पेंशन 05, इ-केवाइसी 60 लोगों का किया गया. मौके पर एफसीएल कमलेश तिवारी, जेएसएलपीएस के बीपीएम, झारखंड ग्रमीण बैंक ककरिया प्रिय नारायण झा, आशीष बैठा, भारतीय स्टेट बैंक लापुंग के प्रबंधक संजय कुमार, मनोज झा, राजेश दिनकर, ग्रामीण व सखी मंडल के सैकड़ो महिला उपस्थित थीं.लापुंग के दाड़ी पंचायत सचिवालय में बैंक का सेमिनारB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

