मैक्लुस्कीगंज.
क्षेत्र के नावाडीह, लपरा शिव मंदिर, धुर्वामोड़ सहित अन्य जगहों पर दुर्गोत्सव धूमधाम से मनाया गया. सभी पूजा पंडालों में गुरुवार को हवन पूजन किया गया. महिलाओं द्वारा माता के आंचल भराई की रश्म अदा की. तत्पश्चात महिलाएं व नवविवाहितों ने एक-दूसरे को रंग गुलाल व सिंदूर लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया. सभी पूजा पंडालों के श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकालकर प्रतिमाओं को नगर भ्रमण कराते हुए नावाडीह सरोवर में पुरोहित लोकनाथ पान्डेय, जयप्रकाश पांडेय व लल्लू पाठक ने मंत्रोच्चारण कर पूजन किया और जयकारे लगाते हुए सभी प्रतिमाओं का विसर्जन किया. कई जगहों पर खिचड़ी व खीर का वितरण किया गया.फोटो 1- नावाडीह जलाशय मे प्रतिमाओं का विसर्जन करते श्रद्धालु.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

