: मोरहाबादी मैदान में सुबह नौ झंडोत्तोलन कार्यक्रम, प्रशासन ने की पूरी तैयारी रांची . मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस पर आज राज्यपाल संतोष गंगवार झंडात्तोलन करेंगे. झंडोत्तोलन कार्यक्रम सुबह नौ बजे होगा. समारोह के लिए दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्त कर दी गयी है. समारोह में सीआरपीएफ, आइटीबीपी, एसएसबी, सीआइएसएफ, झारखंड जगुआर, जैप-वन (बैंड पार्टी), जैप-टू, जैप-10 (बैंड पार्टी), रांची पुलिस (महिला), होमगार्ड (बैंड पार्टी), एनसीसी एसआर (ब्वॉयज), एनसीसी (गर्ल्स), रांची पुलिस (पुरुष), बिहार पुलिस के प्लाटून स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे. इधर, प्रशासन ने आयोजन को लेकर पूरी तैयारी की है. वीआइपी अतिथियों के आने व जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गयी है. समारोह में आने वाले सभी लोगों की सघन जांच सुनिश्चित करने के बाद ही आयाेजन स्थल पर जाने की अनुमति मिलेगी. कोई भी अवांछित व्यक्ति आपत्तिजनक सामग्री के साथ समारोह स्थल में प्रवेश न करें, इसके लिये पुलिस अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. सुगम यातायात के लिए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती करने और पार्किंग स्थल पर वाहनों की पार्किंग कराने का निर्देश भी दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

