20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : राज्यपाल ने प्रदीप बलमुचु की पुस्तक का किया लोकार्पण

लेखक डॉ बलमुचु ने बताया कि पुस्तक में खासकर झारखंड की संस्कृति, धरोहर, आंदोलन और आज के औद्योगिक विकास का जिक्र है.

रांची.

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने बुधवार को राजभवन में पूर्व राज्यसभा सांसद सह पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु की पुस्तक झारखंड एक सिंहावलोकन का लोकार्पण किया. इस मौके पर लेखक डॉ बलमुचु ने बताया कि पुस्तक में खासकर झारखंड की संस्कृति, धरोहर, आंदोलन और आज के औद्योगिक विकास का जिक्र है. झारखंड के प्रति रुचि रखने वाले लोग इस पुस्तक को पढ़ कर झारखंड के इतिहास और उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि इस पुस्तक में पहला लेख हूल क्रांति दिवस पर लिखी गयी है. इसमें झारखंड की संस्कृति, संपदा, वन, पर्यावरण व विभिन्न विद्रोह के बारे में जिक्र किया गया है. प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों के लिए यह पुस्तक लाभदायक है. मौके पर पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू, सतीश पॉल मुंजनी, सच्चिदानंद चौधरी, श्यामल किशोर सिंह, मृत्युंजय शर्मा, राजेश बलमुचू, रिचर्ड लकड़ा, सुनील तिग्गा, जॉय रूंडा, रामाकांत आनंद आदि थे.

सचिवालय सेवा संघ ने ग्रामीण विकास व पेयजल मंत्री से की मुलाकात

रांची.

झारखंड सचिवालय सेवा संघ के प्रतिनिधिमंडल ने ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद से शिष्टाचार भेंट की. दोनों मंत्रियों ने नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं और संगठन के साथ सकारात्मक संवाद एवं सहयोग बनाये रखने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में संघ के अध्यक्ष रितेश कुमार, महासचिव राजेश कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, शशिकांत गोप, अनिल सरदार, धर्मवीर कुमार, अष्टमी बानरा व अमिता लकड़ा शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel