रांची. झारखंड पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग राज्य के पांच वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक के बच्चों व युवाओं को नृत्य, संगीत, नाटक सहित कुल 24 कला का प्रशिक्षण दिलायेगा. प्रशिक्षण के लिए सामान्य वर्ग के बच्चों व युवाओं से प्रतिमाह 150 रुपये तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग तथा बीपीएल वर्ग के बच्चों व युवाओं से 50 रुपये प्रतिमाह शुल्क लिये जायेंगे.
31 मई तक कर सकते हैं आवेदन
सांस्कृतिक कार्य निदेशालय द्वारा यह प्रशिक्षण सरकार द्वारा संपोषित संस्थान व प्रशिक्षण केंद्र द्वारा झारखंड कला मंदिर होटवार में प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार व रविवार को दिलाया जायेगा. सत्र 2025-26 में नामांकन लिए 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं. झारखंड कला मंदिर होटवार व निदेशालय की वेबसाइट (www.jharkhandculture.com) से आवेदन प्रपत्र डाउनलोड कर इसे भर कर व वांछित प्रमाण पत्र आदि की स्वहस्ताक्षरित प्रति संलग्न कर झारखंड कला मंदिर होटवार में जमा कर सकते हैं. नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 100 रुपये भी जमा करने होंगे.
इन कला व विधाओं का प्रशिक्षण दिलाया जायेगा
नागपुरी लोक नृत्य, उरांव जनजातीय नृत्य, मुंडारी जनजातीय नृत्य, नागपुरी लोक गायन, मांदर वादन, ओडिसी नृत्य, कथक नृत्य, भरनाट्यम नृत्य, शास्त्रीय गायन, भाव संगीत, शास्त्रीय बांसुरी वादन, तबला वादन, चित्रकला, गिटार वादन, की-बोर्ड वादन, सृजन नृत्य, ड्रम/ऑक्टोपैड वादन, नाटक, वायलिन, वेस्टर्न गिटार, लोक बांसुरी वादन, लोक सारंगी वादन, लोक चित्रकला और सरायकेला छऊ नृत्य का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है