22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश से डायवर्सन बहा, खेतों में जल-जमाव से फसलें बर्बाद

नरकोपी सड़क पर पाकलमेड़ी गांव स्थित नदी में बना अस्थायी डायवर्सन बह गया.

बेड़ो.

प्रखंड में मंगलवार की देर रात से हो रही लगातार बारिश ने आम-जनजीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण नरकोपी सड़क पर पाकलमेड़ी गांव स्थित नदी में बना अस्थायी डायवर्सन बह गया. जिससे आवागमन बाधित हो गया है. बारिश के कारण बेड़ो और आसपास के क्षेत्रों के खेतों में जल-जमाव हो गया है. जिससे हरी सब्जियों की तैयार फसलों को भारी नुकसान हुआ है. किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया और उन्हें आर्थिक क्षति उठानी पड़ी है. पाकलमेढ़ी नदी में डायवर्सन बहने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है. सूचना मिलने पर विधायक सह कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के निर्देश पर बेड़ो के एसडीएम सह सीओ प्रताप मिंज ने स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने संवेदक से बात की और बताया कि संबंधित नदी पर पुल निर्माण का कार्य प्रगति पर है. भारी बारिश के कारण डायवर्सन बह गया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर पुल निर्माण का ढलाई कार्य पूरा कर लिया जायेगा. ग्रामीणों ने प्रशासन से नदी पर स्थायी पुल निर्माण कार्य को तेज करने की मांग की है. इधर चचकोपी गांव जानेवाली सड़क पुल के समीप बारिश से सड़क के दोनों किनारे से धंस गयी है. सड़क से चारपहिया वाहनों का आवागमन बंद हो गयी है.

बेड़ो, पाकलमेड़ी नदी में डायवर्सन बहा.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel