मुख्य संवाददाता, रांची. राज्य के स्कूलों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने मानक तय किये हैं. इन्हीं मानकों के आधार पर स्कूली स्तर पर खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा. विभाग का मानना है कि 66वीं, 67वीं व 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में कुल 33 खेलों को शामिल किया गया था. परंतु मेडल के आंकड़ों के अनुसार खिलाड़ियों का प्रदर्शन चिंता करने वाली है. इसलिए विभाग ने खिलाड़ियों के चयन में मानक तय किये हैं. ताकि, खिलाड़ियों का प्रदर्शन सुधरे और राज्य के लिए ज्यादा से ज्यादा मेडल जीत सकें. क्या हैं मानक : लोकप्रियता के आधार पर खेले जानेवाले खेल से खिलाड़ियों का होगा चयन, वैसे सरकारी विद्यालय जहां खेल सामग्रियां उपलब्ध होंगी, वहीं से खिलाड़ी चुने जायेंगे, उन खेलों से खिलाड़ियों को चुना जायेगा, जो कम से कम राज्य के 12 से अधिक जिलों में खेला जाता हो, राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिताओं में विगत तीन वर्षों (67वीं, 68वीं व 69वीं) में शामिल खेल में प्राप्त पदकों की संख्या के आधार पर होगा चयन, राज्य में संचालित फेडरेशन के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी विगत वर्षों में प्रदर्शन कर राज्य के लिए पदक जीते हों. खुली चयन प्रक्रिया सितंबर से होगी : राज्य स्तरीय खुली चयन प्रक्रिया सितंबर से शुरू होगी, जो अक्टूबर तक चलेगी. चयन प्रक्रिया झारखंड राज्य शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक की अध्यक्षता में होगी. खुली चयन प्रक्रिया के लिए आयोजन समिति का भी गठन किया जायेगा. इसके नोडल पदाधिकारी राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी होंगे. राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर व राष्ट्रीय स्तर पर हिस्सा लेनेवाले खिलाड़ियों को उपस्थिति में 25 प्रतिशत की छूट दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है