रांची. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रांची महानगर रांची विवि और डीएसपीएमयू का शैक्षणिक सर्वेक्षण करेगा. इसे लेकर सोमवार को परिषद द्वारा यशवंत स्मृति भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य रूप से अभाविप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला व प्रांत संगठन मंत्री निलेश कटारे उपस्थित थे. श्री शुक्ला ने कहा कि परिषद परिसर में कार्य करने वाला सक्रिय छात्र संगठन है. रांची में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विद्यार्थियों को उपलब्ध कराने व परिसर में सकारात्मक शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए शैक्षणिक सर्वेक्षण कराने का निर्णय लिया गया है. इसमें शैक्ष्रणिक सुधार के मुद्दों पर भी बात की जायेगी. परिषद राज्यपाल एवं कुलपति से भी मिल कर उच्च शिक्षा का स्तर ठीक करने की दिशा में पहल करेगा. कार्यशाला में सर्वेक्षण करने की जानकारी दी गयी व इसके लिए निर्धारित फॉर्मेट बताया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है