18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गा पूजा में 24 घंटे मुस्तैद रहेगा निगम, सफाई होगी पहली प्राथमिकता : प्रशासक

दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर प्रशासक सुशांत गौरव ने रांची नगर निगम सभागार में पूजा समिति के प्रतिनिधियों व आयोजनकर्ताओं के साथ बैठक की.

रांची. दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर प्रशासक सुशांत गौरव ने रांची नगर निगम सभागार में पूजा समिति के प्रतिनिधियों व आयोजनकर्ताओं के साथ बैठक की. इसमें विभिन्न पूजा समितियों के प्रतिनिधियों ने प्रशासक को अपनी मांगों से अवगत कराया, जिसमें पंडाल प्रांगण और संपर्क पथों पर नियमित सफाई, खराब स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने, विसर्जन स्थलों की सफाई, खतरनाक स्थलों को बांस-बल्ली से घेरने, स्टोन डस्ट की उपलब्धता, खुली नालियों पर स्लैब लगाने, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव सहित अन्य मांगे शामिल हैं. इस पर प्रशासक ने आश्वस्त किया कि दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी. पूजा से पहले, दौरान और बाद तक निगम की टीम 24 घंटे मुस्तैदी से काम करेगी.

व्हाट्सऐप ग्रुप तैयार करने का निर्देश

प्रशासक ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि एक विशेष व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया जाये, जिसमें निगम के सभी पदाधिकारी और पूजा समितियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. इस ग्रुप के माध्यम से पूजा पंडालों से जुड़ी शिकायतें साझा की जायेंगी, जिन्हें क्विक रिस्पांस टीम द्वारा तुरंत हल किया जायेगा. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर सफाई निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है. शहरवासियों और पूजा समितियों से अपील की गयी कि वे पंडाल क्षेत्र और शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें. सभी समितियों से आग्रह किया गया कि अपने-अपने पंडालों में डस्टबिन रखना सुनिश्चित करें. नवरात्र के दौरान रांची नगर निगम का कनेक्ट सेंटर 24 घंटे सक्रिय रहेगा. श्रद्धालु और पूजा समितियां 1800 570 1235 पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकतीं हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel