25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठेकेदारों ने असैनिक विभाग प्रमुख की शिकायत रक्षा राज्य मंत्री से की

56 ठेकेदारों ने स्थानीय सांसद सह केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से मिलकर एनके एरिया के असैनिक विभाग प्रमुख सुमन कुमार के खिलाफ लिखित शिकायत की.

प्रतिनिधि, डकरा.

सीसीएल एनके एरिया असैनिक विभाग में काम करनेवाले 56 ठेकेदारों ने स्थानीय सांसद सह केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से मिलकर एनके एरिया के असैनिक विभाग प्रमुख सुमन कुमार के खिलाफ लिखित शिकायत की. रक्षा राज्य मंत्री ने सभी ठेकेदारों को आश्वस्त किया है कि मामले में वे कोल इंडिया के अधिकारियों से बात कर कार्रवाई सुनिश्चित करायेंगे. ठेकेदारों ने अपनी शिकायत पत्र में लिखा है कि जब से सुमन कुमार ने योगदान दिया है, तब से ठेकेदारों को कमिशन के लिए तरह-तरह से प्रताड़ित कर रहे हैं. कमिशन नहीं देनेवाले ठेकेदारों के साइट पर काम में कमी निकालकर परेशान किया जा रहा है. अप्रैल से जून के बीच 300 निविदाएं निकलती थीं, उसके अपेक्षा अभी तक मात्र 30 टेंडर निकला है. एनुअल मेंटेनेंस का काम कर रहे ठेकेदारों के कार्यक्षेत्र में बाहरी लोगों से काम कराया जा रहा है.

कड़ाई से काम लेने पर हो रही शिकायत : सुमन

असैनिक विभाग प्रमुख सुमन कुमार ने कहा कि मुझे पता चला तो मैं भी रक्षा राज्य मंत्री जी को पूरी बात बताया हूं. वर्षों से फैली हुई अव्यवस्था को ठीक करने के लिए प्रबंधन ने मुझे यहां भेजा है. क्षेत्र में सुधार के कारण एनके एरिया को कल्याणकारी कार्य करने के लिए प्रथम पुरस्कार भी मिला है. काॅलोनी के अस्तित्व में आने के बाद पहली बार पेयजलापूर्ति को व्यवस्थित किया गया है. बावजूद कुछ लोगों को समस्या है तो इसमें क्या किया जा सकता है.

01 डकरा 01, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को अपनी बात कहते ठेकेदार.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel