चान्हो.
थाना क्षेत्र के हुटार गांव से गुरुवार की शाम से लापता भाई-बहनों रचना कुमारी (नौ वर्ष) व इंद्र राज (छह वर्ष) का शव उनके घर से थोड़ी दूर पर स्थित अधूरे निर्मित कुएं से बरामद किया गया. पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. जानकारी के अनुसार हुटार गांव निवासी भवानी शंकर साहू के दोनों बच्चे रचना कुमारी व इंद्र राज गुरुवार की शाम को करीब पांच बजे अपने घर के समीप ही खेल रहे थे. उसके बाद से लापता हो गये. उनके घर के नजदीक से लापता होने की सूचना पुलिस को भी दी गयी थी. पुलिस ग्रामीणों के साथ मिलकर बच्चों की तलाश कर रही थी. इसी क्रम में रात करीब 8.30 बजे घर से करीब 100 मीटर दूर खेत में निर्माणाधीन एक कुएं में झागर लगाने पर उनका शव बरामद हुआ. बताया गया कि लगातार हो रही बारिश के चलते अर्धनिर्मित कुएं में ऊपर तक पानी भरा हुआ था. बच्चों की मौत पानी में डूबने से या फिर कैसे हुई पुलिस जांच कर रही है.चान्हो, 2 व 3 मृत बच्चों का फाइल फोटो.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

