रांची यूथ फेलोशिप की 60वीं वर्षगांठ सह संडे स्कूल महोत्सव
रांची.
जीइएल चर्च के यूथ विंग रांची यूथ फेलोशिप (आरवाइएफ) की 60वीं वर्षगांठ सह संडे स्कूल महोत्सव का आयोजन रविवार को बेथेसदा महिला शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज सभागार में हुआ. मुख्य अतिथि बिशप सीमांत तिर्की ने बच्चों और युवाओं को संदेश दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह हमें जीवित रहने के लिए रोटी की जरूरत होती है उसी तरह आत्मिक जीवन के लिए ईश्वर के वचन की जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि ईश्वर का वचन जो हमें बाइबल में मिलता है, वह हमारी प्रतिदिन की रोटी है. उन्होंने कहा कि संडे स्कूल भी 60 वर्ष का हो गया है. यहां पहले भी बच्चें आते थे आगे भी आते रहेंगे. इस अवसर पर आरवाइएफ और संडे स्कूल के बच्चों ने एक्शन सौंग, बाइबल क्रिज, डांस जैसी गतिविधियों में हिस्सा लिया. कार्यक्रम में अटल खेस, आरवाइएफ की अध्यक्ष मिनी लुगुन, सचिव उज्ज्वल डांग, कोषाध्यक्ष नुपुर भेंगरा, उपाध्यक्ष निलेश खलखो, संयुक्त सचिव ओरिसन लकड़ा, समीर समेत अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

