रांची. लोक सेवा समिति का 34वां स्थापना दिवस और सम्मान समारोह 31 अगस्त को मेन रोड स्थित होटल द केन में होगा. समिति के अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद ने कहा कि इस आयोजन में दिशोम गुरु स्व शिबू सोरेन और दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह को श्रद्धांजलि दी जायेगी. नशा व हिंसा मुक्त भारत विषय पर परिचर्चा का आयोजन, कॉफी टेबल बुक ”प्रेरणा” स्मारिका का लोकार्पण होगा. चयनित विभूतियों व संस्थानों को सम्मानित किया जायेगा. इस बार झारखंड रत्न सम्मान 2025 (सर्वोच्च सम्मान) अमानत अली अंसारी स्वतंत्रता सेनानी को दिया जा रहा है. साथ ही रिनपास को स्वास्थ्य सेवा में समर्पित योगदान के लिए, आइपीएस सरोजिनी लकड़ा को उत्कृष्ट पुलिस सेवाओं के लिए, डॉ रूपा सिन्हा को शास्त्रीय संगीत में विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जायेगा. इसके साथ ही विशिष्ट सेवा सम्मान भी प्रदान किये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

