राज्य स्तरीय दिवा-रात्रि वॉलीबॉल प्रतियोगिता
रांची.
ऑक्सीजन पार्क वॉलीबॉल टीम ने बुंडू में खेली गयी एकदिवसीय दिवा-रात्रि राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में झारखंड पुलिस को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों की प्रमुख वॉलीबॉल टीमों ने हिस्सा लिया. ऑक्सीजन पार्क की ए टीम ने झारखंड पुलिस जैसी मजबूत और अनुभवी टीम को सीधे सेटों में पराजित किया. खिलाड़ी निखिल, सागर, पवन और जोय ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. इनके समन्वय, आक्रामक सर्व और मजबूत डिफेंस के दम पर झारखंड पुलिस को कोई वापसी का मौका नहीं दिया. टीम कोच विश्वजीत नंदी ने खिलाड़ियों की मेहनत की सराहना की और विश्वास जताया कि भविष्य में भी इसी तरह की जीत का सिलसिला जारी रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है