रांची : मेयर आशा लकड़ा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूरे राज्य में 20 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन करने की मांग की है. मेयर ने कहा कि जिस तरह से राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सामने आ रही है, इससे एक बात स्पष्ट है कि अब राज्य में कोरोना का कम्यूनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है.
ऐसे में अगर अब सरकार गंभीरता से कुछ कदम नहीं उठाती है, तो इसका खामियाजा पूरे देश के लोगों को उठाना पड़ेगा. मेयर ने कहा कि कोरोना को लेकर अब तक राज्य सरकार द्वारा जो भी तैयारी की गयी है, वह नाकाफी है. ऐसे में अगर इस बीमारी पर रोक लगानी है, तो सरकार को तुरंत लॉकडाउन की घोषणा करनी चाहिए. तभी संक्रमितों की संख्या पर रोक लग सकती है.
Post by : Pritish Sahay