रांची/लातेहार. जेएलकेएम के डुमरी विधायक जयराम महतो ने कहा है कि पूरे झारखंड में जमीन की समस्या विकराल हो गयी है. राज्य सरकार ठोस कानून बना कर जमीन की समस्या का समाधान करे, नहीं तो झारखंड में भी हिंसा होगी. विधायक ने उक्त बातें लातेहार में कही. उन्होंने कहा कि झारखंड की आधी समस्याओं का समाधान, जमीन की समस्याओं के समाधान होने से ही हो जायेगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान एक बार नहीं तीन-तीन बार इस मामले को उठाया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि झारखंड के ब्यूरोक्रेट्स सरकार के कंट्रोल में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में ब्यूरोक्रेट्स जनप्रतिनिधि की बात सुनते थे. लेकिन, आज की सरकार में ब्यूरोक्रेट्स विधायक तो क्या सांसद की बात भी नहीं सुन रहे हैं.
हमारी पार्टी संघर्ष कर रही है
श्री महतो ने कहा कि हमारी पार्टी हक व अधिकार के लिए संघर्ष कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में भाषा को लेकर काफी भिन्नता है. राज्य में हर एक-दो जिले में भाषा बदल जाती है. इसलिए एक या दो भाषा के आधार पर नीति निर्धारण नहीं हो सकता. राज्य सरकार को चाहिए कि टीम बनाकर प्रखंड व जिलावार सर्वे करे. सर्वे रिपोर्ट के आधार पर जिलावार या फिर प्रखंडवार भाषा को सूची में शामिल करे. उन्होंने कहा कि राज्य का दुर्भाग्य है कि राज्य गठन के 25 वर्ष बाद भी यहां स्थानीय नीति का निर्धारण नहीं हो पाया है. 75 फीसदी स्थानीय युवाओं को रोजगार का वादा कागजों में ही सिमट गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

