रांची. द रोज सोसाइटी ऑफ रांची और रांची क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 101वें स्प्रिंग रोज शो में गुलाबों की रंगीन दुनिया ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस शो में 320 गुलाबों के अलावा 56 क्राफ्ट, पेंटिंग और अरेंजमेंट्स की प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र रही. मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के डीआइजी धर्मेंद्र नारायण लाल ने विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया. आयोजन में गणेश मुंजाल, संतोष जायवाल, पूनम जायसवाल, बीके घोष, हेजल डेविस, राजश्री बासु, डॉ संजय सिंह, नीरज कुमार, राहुल कुमार, निहार दास आदि का सहयोग रहा.
ये रहे प्रतियोगिता के विजेता
गुलाबों की विभिन्न प्रजातियों और रंगों के बीच किंग ऑफ द शो का खिताब गोपाल साहू के रंगोली गुलाब ने जीता़ वहीं क्वीन ऑफ द शो का ताज पारस अस्पताल के डोथेन को मिला. वहीं प्रिंस ऑफ द शो का खिताब गोपाल साहू के मार्मलेड स्केस और प्रिंसेज ऑफ द शो का खिताब श्रीकांत सुबुद्धि की वाइल्ड पल्म को मिला. रोजेरियन ऑफ द शो पारस अस्पताल, रोजेरियन ऑफ द इयर गोपाल साहू और मेजर विनर का खिताब पारस अस्पताल, गोपाल साहू, हेजल डेविस, सिदो-कान्हू को मिला.गुलाबों की अनूठी प्रजातियां बनीं आकर्षण का केंद्र
गुलाब प्रदर्शनी में व्हाइट पल्म, रंगोली, बोरा बोरा, ऑब्जर्वर, व्हाइट मास्टरपीस, जॉन एफ केनी, फर्स्ट फ्रेग्रेंट पल्म, पैराडाइस, फॉल्कलारे, समर, हॉलिडे, एलिना, मॉरिस, लेजर फील्ड जैसी कई दुर्लभ और सुंदर किस्में प्रदर्शित की गयीं. एकल श्रेणी में 20 कैटेगरी, संस्थागत वर्ग में 20 कैटेगरी, भारतीय गुलाब के लिए दो कैटेगरी, छोटे ग्रोवज के लिए विशेष वर्ग और पहली बार भाग लेनेवालों के लिए पांच श्रेणियों में प्रविष्टियां शामिल हुईं.इन विशेषज्ञों ने परखा
प्रतियोगिता में गुलाबों की गुणवत्ता, आकार, रंग, बनावट और तने की मजबूती को परखने के लिए विशेषज्ञ जजों का पैनल मौजूद रहा. अशोक मैत्री, डीसी जैन, नीरज और गणेश मुंजाल ने गुलाबों की जांच की. पेंटिंग की जांच अरूप नंदी और राजेश राज ने की. क्राफ्ट और अरेंजमेंट्स के निर्णायक संगीता लाल और अंशु बहल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

