21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाइबीएन गुरुकुलम में गुरु नानक देव जयंती पर भाषण प्रतियोगिता

गुरु नानक देव जी की 556वीं जयंती के पावन अवसर पर वाईबीएन गुरुकुलम में भाषण प्रतियोगिता

मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज स्थित वाइबीएन गुरुकुलम जोभिया सभागार परिसर में सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी की 556वीं जयंती के पावन अवसर पर वाईबीएन गुरुकुलम में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शुभारंभ वाईबीएन गुरुकुलम के प्रिंसिपल डॉ सीएस ठाकुर ने कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की. कहा कि गुरु नानक देव जी के उपदेश विश्व मानवता के लिए आज भी प्रासंगिक हैं. उन्होंने कहा की उनके मार्गदर्शन समाज में शांति, समानता और मानवीय मूल्यों को स्थापित करने के लिए बहुत उपयोगी हैं. तत्पश्चात भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव जी के जीवन तथा उनके अमूल्य संदेशों और शिक्षाओं पर अपने विचार व्यक्त किये. विद्यार्थियों ने भाषण के माध्यम से गुरु नानक देव जी के प्रेम, सत्य और भाईचारे के संदेश को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया. डॉ. चमन सिंह ठाकुर ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में गुरु नानक देव जी की प्रेरणादायक ज्ञान व शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उनके द्वारा स्थापित मानवता, सेवा भाव, समानता व करुणा के मूल्यों को प्रोत्साहित करना है. इस अवसर पर शशांक तिवारी, स्वाति, पूजा कुमारी, खुशबू, सुनीता, दीपक यादव, शुभम मुखर्जी, शशिकांत ठाकुर, राहुल, प्रियांशु रंजन, पूर्णिमा, शीला कुमारी, उमेश कुमार अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel