रांची. राज्य की आंगनबाड़ी सेविकाओं व महिला पर्यवेक्षिकाओं को आज स्मार्ट फोन प्रदान किया जायेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आंगनबाड़ी सेविकाओं व महिला पर्यवेक्षिकाओं को प्रतीकात्मक रूप से स्मार्ट फोन प्रदान करेंगे. श्री सोरेन हेल्पडेस्क के लिए स्मार्ट फोन वितरण की शुरुआत करेंगे. इसके लिए प्रोजेक्ट भवन में दिन 11.30 बजे से समारोह का आयोजन किया गया है. मालूम हो कि आंगनबाड़ी सेविकाओं व महिला पर्यवेक्षकों को आधुनिक सूचना तंत्र से जोड़ने के लिए राज्य सरकार ने स्मार्ट फोन मुहैया कराने का फैसला किया है. योजना के तहत राज्य की सभी 37,636 आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्मार्ट फोन सुलभ कराया जायेगा. फोन मिलने के बाद आंगनबाड़ी सेविकाएं व पर्यवेक्षिकाएं सेंटर से संबंधित सभी रिपोर्ट प्रतिदिन जिला व विभाग के साथ साझा कर सकेंगी. साथ ही क्षेत्र में उनकी सुलभता भी सहज बनी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है