26.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : सिंगिंग और डांसिंग कंपीटिशन के ऑडिशन में प्रतिभा का जलवा

मोरहाबादी मैदान में शुक्रवार को प्रभात खबर की ओर से आयोजित ऑटो शो का आगाज हुआ. इस अवसर पर मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची. मोरहाबादी मैदान में शुक्रवार को प्रभात खबर की ओर से आयोजित ऑटो शो का आगाज हुआ. इस अवसर पर मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए. ऑटो शो के पहले दिन झंकार डांसिंग और सिंगिंग कंपीटिशन के लिए ऑडिशन हुआ. प्रतिभागियों ने प्रतिभा दिखायी. झंकार डांस कंपीटिशन के ऑडिशन में 25 प्रतिभागी शामिल हुए और क्लासिकल डांस के साथ-साथ हिपहॉप व वेस्टर्न डांस की बेजोड़ प्रस्तुति दी. इस अवसर पर निर्णायक के रूप में इंडियाज गॉट टैलेंट के पहले सीजन के सेमीफाइनलिस्ट देवज्योती नाहा, कथक डांस टीचर नीतू कुमारी और झारखंड रत्न अवार्ड से सम्मानित विपुल नायक शामिल हुए. मालूम हो कि झंकार डांसिंग कंपीटिशन का ऑडिशन शुक्रवार शाम 4.30 बजे भी होगा. इसका सेमीफाइनल 22 मार्च और फाइनल 23 मार्च को होगा.

सिंगिंग कंपीटिशन के लिए इनका हुआ चयनित

गुरुवार को सिंगिंग कंपीटिशन के लिए भी ऑडिशन आयोजित हुआ. इसमें कई प्रतिभागियों ने प्रतिभा दिखायी. दो वर्ग में प्रतिभागी शामिल हुए. जूनियर सेक्शन में अबीर कुमार सतसंगी, यश कुमार पाठक, ऋषभ राज, आकाश गुप्ता, आलोक नायक फाइनल के लिए चयनित किये गये. वहीं सीनियर वर्ग में दीपिका, राहुल रजक, समर्थ सास्वत, संजीव कुमार पाठक और समीक्षा ने फाइनल में जगह बनायी. इसका फाइनल 22 मार्च को होगा. इस अवसर पर निर्णायक के रूप में डॉ मृणालिनी अखौरी उपस्थित थीं.

प्रतिभागियों को मिले अहम टिप्स

सिंगिंग और डांसिंग कंपीटिशन के ऑडिशन में प्रतिभागियों ने अपने हुनर को मंच पर उतारा. प्रतिभागियों की प्रस्तुति के बाद निर्णायक के रूप में शामिल कलाकारों ने उन्हें महत्वपूर्ण टिप्स भी दिये. इससे वे अपनी प्रतिभा को बेहतर रूप से निखार सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel