रांची. श्री श्याम मंदिर हरमू रोड में शुक्रवार को निर्जला एकादशी पर भक्तों की कतार लगी रही. प्रातः कालीन शृंगार के बाद शृंगार आरती सुबह 8:30 बजे हुई. दोपहर विश्राम के बाद मंत्री श्यामसुंदर शर्मा के सानिध्य में बाबा श्याम का द्वितीय अनुपम संध्या शृंगार किया गया. मंदिर के सभी विग्रह व तैल चित्रों को रजनीगंधा के गजरे से सजाकर फूल की माला अर्पित की गयी. एकादशी संकीर्तन का मुख्य कार्यक्रम रात 9:30 बजे मंडल अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में हुआ. गौरीशंकर, मीना, अभिषेक, सूची, अक्षत, पायल, आशीष, अनिरुद्ध व परिवार के सदस्यों के साथ अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित की गयी. इस अवसर पर तेरे दर पर आके हमें क्या मिला ये तू जानता है या मैं जानता हूं …जैसे भजन पेश किये गये. इस अवसर पर मंडल के उपाध्यक्ष श्रवण ढांढ़निया, मंत्री श्याम सुंदर शर्मा, मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू, कोषाध्यक्ष पंकज गाड़ोदिया, अनुज मोदी, सलज अग्रवाल सोनू, अशोक शर्मा, साकेत ढ़ांढ़निया, दीपक पोद्दार, वेदभूषण जैन, किशन शर्मा, दिनेश अग्रवाल, रोशन खेमका, लोकेश जालान, आशुतोष खेतान, सर्वेश अग्रवाल, प्रकाश सरावगी आदि उपस्थित थे.
बालाजी मंदिर में निर्जला एकादशी की पूजा आज
श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर तिरुपति बालाजी मंदिर में निर्जला एकादशी व्रत सात जून को मनाया जायेगा. इसे भीमसेनी एकादशी भी कहा जाता है. इस दिन भगवान वेंकटेश्वर की प्रसन्नता के लिए निराहार रहकर आचमन की मान्यता है. गंध, धूप, पुष्प और सुंदर वस्त्र से विधिपूर्वक पूजन करने की परंपरा है. ऐसा करने से मनुष्य भगवान विष्णु के समीप पहुंचकर आनंद का अनुभव करता है. इस अवसर पर बालाजी मंदिर में सुबह से ही पूजा शुरू हो जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

