19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : श्री श्याम मंडल रांची के 58वें वार्षिक महोत्सव पर निकली शोभायात्रा

श्याम तेरा तो कोमल हृदय है, मेरी सुन ले अरज खुदगर्ज की चरण में विनय है ...पर झूम उठे श्रद्धालु.

रांची. श्री श्याम मंडल के 58वें वार्षिक महोत्सव के अवसर पर शुक्रवार को श्याम प्रभु की शोभायात्रा निकाली गयी. श्याम तेरा तो कोमल हृदय है, मेरी सुन ले अरज खुदगर्ज की चरण में विनय है …, सारे देवों में देव निराला मेरा श्याम धनी खाटू वाला, जय जय खाटू वाले जय जय बाबा श्याम…जैसे भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे. रथ पर सवार भगवान के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में उल्लास दिखा. शोभायात्रा जिन-जिन मार्गों से गुजरी, वहां-वहां भक्त स्वागत के लिए खड़े थे. भक्तों ने भगवान की आरती उतारी और सबकी मंगल कामना की. शोभायात्रा में आगे-आगे विभिन्न देवी-देवताओं के जयकारे के बैनर लेकर भक्त चल रहे थे. वहीं पारंपरिक वाद्य यंत्रों और बैंड बाजा की धुन पर भक्त थिरक रहे थे. श्री कृष्ण लीला पर आधारित झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं. रात आठ बजे नगर भ्रमण के बाद शोभायात्रा श्याम मंदिर पहुंची. आयोजन में सुनील मोदी, अनिल मोदी, प्रमोद बगड़िया, अशोक लाठ, पवन अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, राकेश मुरारका, अनिल ढांढ़नियां, राकेश सारस्वत आदि का सहयोग रहा.

आज के कार्यक्रम

रात नौ बजे मंडल के संरक्षक द्वारा गणेश पूजन व अष्ठ प्रहर की ज्योत प्रज्वलित की जायेगी. मुख्य अतिथि न्यायाधीश अनुभा रावत चौधरी द्वारा 58 वां प्रेम पुष्प का विमोचन किया जायेगा. वहीं धनबाद के प्रसिद्ध भजन गायक कृष्णा अग्रवाल व श्री श्याम मंडल कोलकाता द्वारा भजनों की अमृत वर्षा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel