रांची. फागण आयो रे नंदलाल काहे तू नहीं आयो रे …जैसे भजनों पर भक्त झूम उठे़ अवसर था श्री श्याम संघ द्वारा श्रीराधा वल्लभ मंदिर, अपर बाजार से निकाली गयी निशान शोभायात्रा का. मुख्य यजमान संजीव विजयवर्गीय थे. निशान यात्रा जेजे रोड, शहीद चौक, कुंजलाल स्ट्रीट, मारवाड़ी टोला, इस्ट मार्केट रोड, कार्टसराय रोड होते हुए श्याम मंदिर, अग्रसेन पथ पहुंची. यहां भक्तों ने बाबा श्याम को निशान अर्पित किये. हजारीबाग की ताशा पार्टी ने सबको थिरकाया. शोभायात्रा में मुख्य रथ पर अध्यक्ष कमलेश संचेती, हरेंद्र अग्रवाल, अनिल लोहिया और पूर्व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय बैठे थे.
इन्होंने किया निशान शोभायात्रा का स्वागत
रास्ते में मारवाड़ी सहायक समिति, अग्रवाल युवा सभा, मारवाड़ी युवा मंच, जीण माता सेवा संघ, रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन, हरियाणा संघ, मारवाड़ी ब्राह्मण समाज, माहेश्वरी सभा के सदस्यों ने शोभायात्रा का स्वागत किया. मुरारी मंगल, राजेश साबू आदि ने बाबा श्याम की आरती की. शाम सात बजे जिला मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री विनोद जैन व उनकी पत्नी मधु जैन ने बाबा श्याम की ज्योत प्रज्वलित की. कोलकाता की भजन गायिका प्रिया पोद्दार ने मेरे श्याम मुझे अपने चरणों में शरण दे दो…,इतनी कृपा सांवरे बनाये रखना….कीर्तन कर भक्तों को झुमाया. आयोजन का सफल बनाने में हरेंद्र अग्रवाल, अनिल लोहिया, संजय सुरेका, आकाश शर्मा, आशीष अग्रवाल, मनोज काबरा, सौरभ कटारुका, सुमित अग्रवाल, अभिषेक चौधरी, मुकेश कटारुका, विनायक पोद्दार, ललित शर्मा, सौरभ बथवाल, प्रदीप खोवाल, वैभव ढांढ़निया आदि का योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है