रांची. श्री गणेश पूजा रांची महानगर जिला महासमिति इस बार पिछले साल के महासमिति को ही विस्तार दिया है. महानगर और जिला के अंतर्गत आने वाले गणेश पूजा पंडालों के बीच इस साल भी वीडियो को सोशल साइट पर डालकर वोटिंग की प्रक्रिया के अनुसार प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार दिया जायेगा. प्रशासन व नगर निगम से अनुरोध किया गया कि पूजा पंडालों के आसपास सुरक्षा, साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाये ताकि उन्हें इसके लिए परेशान न होना पड़े. मार्गदर्शक राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माझी, गो सेवा आयोग अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू, क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष संजय पांडे, अध्यक्ष नंद किशोर सिंह चंदेल, मुख्य संरक्षक उज्ज्वल कुमार सिन्हा, सुनील कुमार, मुख्य संयोजक शंकर दुबे, सोमवित माजी, शैलेश्वर दयाल सिंह,मुख्य सलाहकार विनय सिंह, नीलेश चौधरी, लखन कुमार सहित अन्य को विभिन्न पदों पर रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

