10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SHOOTING : शूटिंग में रांची के निशांत को एक व चान्हो की उन्नति को तीन गोल्ड

झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन के तत्वावधान में 7-10 जुलाई तक आयोजित चैंपियनशिप में राज्य के सभी जिलों के 800 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए.

रांची. रांची के निशांत सिंह और चान्हो की उन्नति बाघवार ने देवघर में आयोजित 14वीं स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में अपने-अपने वर्ग में गोल्ड मेडल जीता. चैंपियनशिप के 50 मीटर प्रोन इंडिविजुअल इवेंट में निशांत सिंह ने अव्वल रहते हुए गोल्ड हासिल किया. वहीं, उन्नति ने 10 मीटर ओपेन साइट एयर राइफल की तीनों श्रेणियों (10 मीटर एयर राइफल ओपन साइट महिला, 10 मीटर एयर राइफल ओपन साइट जूनियर महिला और 10 मीटर एयर राइफल ओपन साइट यूथ महिला) में तीन गोल्ड मेडल जीते. निशांत समाजसेवी पंकज सिंह के पुत्र हैं. इससे पहले भी निशांत ने कई राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते हैं. वहीं, उन्नति चान्हो स्थित बाघवार एकेडमी में कक्षा आठवीं की छात्रा है. वह एकेडमी के निदेशक अशोक बाघवार की पुत्री है. उन्नति बाघवार राइफल शूटिंग का प्रशिक्षण रांची स्थित एकलव्य राइफल शूटिंग क्लब से ले रही है. झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन के तत्वावधान में 7-10 जुलाई तक आयोजित चैंपियनशिप में राज्य के सभी जिलों के 800 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें