7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : रांची में शिव मंडा झूलन कार्यक्रम, लकड़ी के खंभों पर झूले भोक्ता, कीलों पर लेटकर जतायी भक्ति

चुटिया स्थित शिव मंडा पूजा समिति द्वारा सोमवार को झूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें भक्ति, परंपरा और आस्था का अनूठा संगम दिखा.

रांची. चुटिया स्थित शिव मंडा पूजा समिति द्वारा सोमवार को झूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें भक्ति, परंपरा और आस्था का अनूठा संगम दिखा. भोक्ताओं ने लकड़ी के खंभों पर लटककर श्रद्धालुओं पर फूल बरसाये और नुकीली कीलों पर लेटकर बाबा भोलेनाथ के प्रति अगाध श्रद्धा व्यक्त की.

प्राचीन राम मंदिर से निकली शोभायात्रा

कार्यक्रम की शुरुआत चुटिया के प्राचीन श्रीराम मंदिर से भोक्ताओं की शोभायात्रा के साथ हुई, जो पारंपरिक वाद्ययंत्रों और जयकारों के साथ शिव मंदिर परिसर तक पहुंची. इसके बाद पाट भोक्ता ने बैलगाड़ी के आकार वाले राधाचक्र की विधिवत पूजा की. पूजा-अर्चना के बाद परंपरागत रूप से भोक्ताओं को खुले बदन नुकीले कीलों पर लेटाकर महादेव मंडा तक लाया गया. यह दृश्य श्रद्धालुओं के लिए आस्था और समर्पण का जीवंत प्रतीक बना. इसके बाद लकड़ी के खंभों पर झूलने की रस्म अदायगी की गयी, जिससे मंडा स्थल ””बम बम भोले”” के जयकारों से गूंज उठा.

सांस्कृतिक संध्या में झूमे लोग

कार्यक्रम का समापन रात में महादेव मंडा परिसर में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ. इसमें ठेठ नागपुरी ऑर्केस्ट्रा ने दर्शकों का दिल जीत लिया. नागपुरी गायकों में पवन रॉय और चिंता देवी की प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया. देर रात तक लोग लोक गीतों का आनंद लेते रहे और माहौल पूरी तरह भक्तिमय बना रहा.

इस अवसर पर विधायक सीपी सिंह, रमेश सिंह, शंकर दुबे, रोशन कुमार सिंह, दिलीप स्वर्णकार, अशोक साहू, नेपाल महतो, अरविंद साहू, अरविंद कुमार महतो, उमेश प्रसाद, पूजा समिति के अध्यक्ष राजकुमार महतो, उदय पासवान, भोला चौधरी, प्रमोद गोप, रणजीत राम, महावीर रजक, भोला केसरी, बबलू मुंडा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel