Shiv Barat 2025 Ranchi: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शिव बारात में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. शनिवार को शिव बारात आयोजन महासमिति ने उन्हें आमंत्रित किया है. शिव बारात आयोजन महासमिति, पहाड़ी मंदिर रांची के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजधानी रांची के कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में हेमंत सोरेन से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि पूजा के अवसर पर आयोजित शिव बारात में सम्मिलित होने के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया.
मुख्यमंत्री से पूरे परिवार के साथ शिव बारात में आने का आग्रह
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिव बारात आयोजन महासमिति के प्रतिनिधिमंडल से महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित होने वाले शिव बारात के आयोजन की तैयारियों की जानकारी ली. शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे अपने पूरे परिवार के साथ शिव बारात में सम्मिलित हों.
ये लोग भी रहे मौजूद
इस अवसर पर श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष राजेश साहू, दयाशंकर शर्मा, राजकुमार तनेजा, दीपक नंदा, राजीव वर्मा, शुभाशीष चटर्जी, राम सिंह, बादल सिंह एवं अन्य मौजूद रहे. रांची में पहाड़ी मंदिर की ओर से हर साल महाशिवरात्रि पर शिव बारात का आयोजन किया जाता है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसमें शामिल भी होते हैं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इसे भी पढ़ें
बंगाल से आंध्रप्रदेश तक ट्रफ, जानें झारखंड में कैसा रहेगा कल का मौसम, कहां होगी बारिश
Indian Railways News: राजधानी एक्सप्रेस का समय बदल गया है, रांची से खुलने का टाइम यहां चेक कर लें
हरिहरगंज में सड़क हादसे में युवक की मौत के एक दिन बाद रोड जाम, 20 लाख मुआवजे की मांग