आज सजेगा दीवान रांची. श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350वें गुरतागदी दिवस और सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज और भाई मती दास, भाई सती दास और भाई दयाला जी की 350वीं शहादत को समर्पित शहीदी नगर कीर्तन देर रात रांची पहुंचा. सिख समाज के लोगों ने कीर्तन का स्वागत करते हुए बोले सो निहाल, सत श्री अकाल का जयघोष लगाया. यह नगर कीर्तन शिरोमणि गुरुद्वारा धर्म प्रचार कमेटी, अमृतसर के तत्वावधान में गुरुद्वारा साहिब धुबड़ी, असम से प्रारंभ हुआ और विभिन्न इलाकों से होते हुए रांची पहुंचा. श्रद्धालु सर्जना चौक से जयघोष और शबद कीर्तन के साथ इसे गुरुद्वारा मेन रोड तक ले आए, जहां रात का विश्राम हुआ. गुरुवार को गुरुद्वारा साहिब मेन रोड में सुबह सात से नौ बजे तक दीवान आयोजित किया जायेगा. इसमें नगर कीर्तन के साथ आए रागी जत्था और कथा वाचक भाई जगदेव सिंह जी, हेड प्रचारक अमृतसर का कार्यक्रम होगा. दीवान के समाप्त होने के बाद नगर कीर्तन मांझी, रामगढ़ और हजारीबाग होते हुए आगे की यात्रा पर जायेगा. गुरुद्वारा साहिब के महासचिव गगनदीप सिंह सेठी ने समाज के सभी लोगों से दीवान में भाग लेने का आग्रह किया. जानकारी के अनुसार यह शहीदी नगर कीर्तन तख्त श्री केसगढ़ साहिब श्री आनंदपुर साहिब, रोपड़ में समापन करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

