23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : यूजी व पीजी के सात नये कोर्स होंगे शुरू

Ranchi News: झारखंड राज्य ओपेन यूनिवर्सिटी में सात यूजी व पीजी कोर्स की स्वीकृति के लिए विवि प्रशासन यूजीसी दूरस्थ शिक्षा ब्यूरो नयी दिल्ली से स्वीकृति लेगा.

रांची. झारखंड राज्य ओपेन यूनिवर्सिटी में सात यूजी व पीजी कोर्स की स्वीकृति के लिए विवि प्रशासन यूजीसी दूरस्थ शिक्षा ब्यूरो नयी दिल्ली से स्वीकृति लेगा. इसके लिए यूजीसी के पास प्रस्ताव भेजा जायेगा. इन सात विषयों में हिंदी, राजनीतिशास्त्र, अंग्रेजी, सोशल वर्क, इतिहास, एमबीए तथा अर्थशास्त्र विषय शामिल हैं. उक्त निर्णय सोमवार को यूनिवर्सिटी की चौथी एकेडमिक काउंसिल की बैठक में लिये गये. कुलपति डॉ टीएन साहु की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि छह महीने से बढ़ाकर 12 महीने करने की स्वीकृति दी गयी.

विवि के स्टडी सेंटर की संख्या बढ़ कर 170 हुई

विवि ने बाजार की मांग पूरी करने के लिए पीजी डिप्लोमा कोर्स की अवधि 18 महीने से घटाकर 12 महीने कर दी है. जबकि बैचलर वोकेशनल (लॉजिस्टिक्स) कोर्स का नाम बदलकर बैचलर वोकेशनल ओनली करने के प्रस्ताव की भी काउंसिल ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. बैठक में बताया गया कि विवि में वर्तमान में यूजी-पीजी के पांच कोर्स बीसीए, बीबीए, आइटी, बीकॉम व एमकॉम चल रहे हैं. जबकि सर्टिफिकेट, डिप्लोमा व पीजी डिप्लोमा के 33 कोर्स चल रहे हैं. विवि के स्टडी सेंटर की संख्या बढ़ कर 170 कर दी गयी है. बैठक में विवि के रजिस्ट्रार डॉ घनश्याम सिंह सहित डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, जीरेन टोपनो और डॉ मोहनलाल साहू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel