15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुख्यात अपराधी अमन साहू समेत सात गिरफ्तार, हथियार, मोबाइल, वाहन सहित अन्य सामान जब्त

कुख्यात अपराधी अमन साहू उर्फ अमन साव और उसके राइट हैंड राहुल दुबे सहित छह अपराधियों को रविवार को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया

रांची : कुख्यात अपराधी अमन साहू उर्फ अमन साव और उसके राइट हैंड राहुल दुबे सहित छह अपराधियों को रविवार को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया. रांची और रामगढ़ पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर गिरोह के सरगना अमन व राहुल को बिहार के कटिहार से गिरफ्तार किया. वहीं गिरोह के अन्य सदस्यों को रांची, रामगढ़ समेत झारखंड व बिहार के अन्य स्थानों से गिरफ्तार किया गया. इनके पास से हथियार, मोबाइल फोन और वाहन सहित अन्य सामान भी जब्त किये गये हैं.

अमन और राहुल को कटिहार से गिरफ्तार कर रविवार की देर शाम रांची लाया गया. गिरोह के फरार अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है. हालांकि अमन समेत अन्य की गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस के स्तर से खुलासा नहीं किया गया है. संभव है साेमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा किया जाये. अमन साव मूल रूप से रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र के मतवे गांव का रहनेवाला है, जबकि राहुल दुबे आरा (भोजपुर) का रहनेवाला है. वर्तमान में राहुल कुजू में रहता था.

कोयला कारोबारियों व ट्रांसपोर्टरों से वसूलता था लेवी : हजारीबाग के बड़कागांव थाना से 29 सितंबर 2019 को फरार हाेने के बाद अमन लगातार रांची सहित अन्य जगहों के कोयला और अन्य कारोबारियों को फोन कर रंगदारी मांग रहा था. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था.

इसी क्रम में राजधानी के तीन कोयला कारोबारियों की हत्या करने और दो को घायल करने के लिए नौ जुलाई को अमन टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र में गुर्गों के साथ ठहरा हुआ था. इसकी सूचना रांची पुलिस काे मिल गयी थी, लेकिन ऐन वक्त पर वह फरार हो गया था. हालांकि इसके गिरोह के पांच अपराधियों को 12 जुलाई को चुटिया थाना क्षेत्र से पकड़ा गया था. इनके पास से 10 हथियार बरामद किये गये थे.

थाना से भागने में अफसर ने की थी मदद, लिये थे 25 लाख : सुजीत सिन्हा ने पुलिस रिमांड में पिछले दिनों कई सनसनीखेज खुलासे किये थे. कहा था कि बड़कागांव थाना हाजत से भागने के लिए गंगा नामक युवक ने पुलिस के एक अफसर तक 25 लाख रुपये पहुंचाये थे. अब अमन की गिरफ्तारी के बाद उस राज से भी पर्दा उठ सकता है. गंगा भी पिछले दिनों हजारीबाग में गिरफ्तार किया गया था.

कई मामलों में आरोपी है अमन साव : अमन साव पर बीजीआर आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मल्लिकार्जुन रेड्डी की हत्या, रामगढ़ के रेक लिफ्टर नेपाल यादव पर फायरिंग, गैंगस्टर विकास तिवारी के दो शूटरों विक्की तिवारी व बसंत करमाली की हत्या, सौंदा बस्ती के समीप बालू घाट संचालक महेंद्र प्रसाद और बिजेंद्र प्रसाद पर फायरिंग, खलारी के कोल ट्रांसपोर्टर रिंकू सिंह की हत्या, केडी एच साइडिंग, कुजू साइडिंग में गोलीबारी, चतरा के शिवपुर साइडिंग में मां अंबे कंपनी के सुपरवाइजर की हत्या के अलावा कोयला और अन्य कारोबारियों को धमकाने का भी आरोप है.

बड़ी सफलता

बड़कागांव थाना से फरार अपराधी अमन दस माह बाद आया पुलिस गिरफ्त में

रांची व रामगढ़ पुलिस की टीम ने की कार्रवाई, कई वाहन व हथियार बरामद

12 जुलाई को चुटिया में अमन साहू के पांच गुर्गे पकड़े गये थे

कटिहार, रांची, रामगढ़ सहित कई जगहों से पकड़े गये अपराधी

तीन शातिर मिलकर कर रहे थे खेल : हजारीबाग के बड़कागांव थाना हाजत से फरार होने के बाद अमन साव, घाघडीह जेल में बंद शातिर सुजीत सिन्हा और फरार अमन श्रीवास्तव के साथ मिलकर कोयला क्षेत्र में आधिपत्य जमाना चाहता था. इसके लिए अमन साव अपने गुर्गाें के अलावा सिन्हा और श्रीवास्तव के गुर्गों के साथ रांची, चतरा, हजारीबाग, लातेहार, रामगढ़ व जमशेदपुर में व्यवसायियों को परेशान कर पुलिस के लिए चुनौती पेश कर रहा था. ऐसे में अमन की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता कही जायेगी.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel