रांची. पंचकुला में चल रही 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बुधवार को झारखंड ने हॉकी यूनिट ऑफ तमिलनाडु को 9-2 गोल के अंतर से हराया. झारखंड की ओर से एलिन डुंगडुंग ने मैच के 13वें मिनट में पहला गोल किया. झारखंड की ओर से एलिन डुंगडुंग और कप्तान अलबेला रानी टोप्पो ने दो-दो, जबकि निक्की कुल्लू, संजना होरो, सुषमा कुमारी, प्रमोदनी लकड़ा और रजनी केरकेट्टा ने एक-एक गोल किया. हॉकी झारखंड और खेल विभाग के समस्त पदाधिकारियों ने झारखंड टीम की जीत पर बधाई दी है और अगले मैच के लिए शुभकामनाएं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है