रांची. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने काली मंदिर चौक से ‘स्वदेशी अपनायें, आत्मनिर्भर भारत बनायें’ महाअभियान का शुभारंभ किया. उन्होंने चेंबर के पदाधिकारियों के साथ काली मंदिर चौक से गांधी चौक, अपर बाजार तक दुकानों में जाकर हमारी दुकान में स्वदेशी उत्पाद बिकता है का स्टीकर लगा कर दुकानदारों को स्वदेशी सामान बेचने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने दुकानदारों से आग्रह किया कि आप अधिक-से-अधिक स्वदेशी उत्पाद बेचें, ताकि हमारे स्थानीय उत्पादक और अधिक उत्पादन कर सकें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर झारखंड चेंबर ने इस अभियान की शुरुआत रांची से की है. उन्होंने राज्य के सभी व्यावसायिक संगठनों और धार्मिक संगठनों से इस अभियान में सहभागी बनने की अपील की. कहा कि 140 करोड़ देशवासी एक-एक कदम बढ़ायेंगे, तो हमारा देश 140 करोड़ कदम आगे बढ़ेगा.
झारखंड की अर्थव्यवस्था को नयी ऊर्जा देंगे
चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान में व्यापारी वर्ग की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है. हमारा संकल्प है कि हम स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देकर न केवल व्यापार को सशक्त करेंगे, बल्कि झारखंड की अर्थव्यवस्था को भी नयी ऊर्जा देंगे. झारखंड चेंबर के महासचिव आदित्य मल्होत्रा, कार्यक्रम संयोजक राम बांगड़, संजय अखौरी, मुकेश अग्रवाल, तुलसी पटेल, मेन रोड दुकानदार संघ, थोक वस्त्र विक्रेता संघ, टिंबर एसोसियेशन, जेसीपीडीए, जेटा सहित कई संगठनों के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

