प्रतिनिधि, सिल्ली मायके में रह रही पत्नी से छिपाकर दूसरी शादी रचाने गया युवक उस समय चक्कर में पड़ गया, जब पत्नी बच्चों और मायके वालों के साथ मंदिर में पहुंच गयी. पत्नी ने हंगामा किया तो पति मंदिर से फरार हो गया. सिल्ली के देलबेड़ा मंदिर में सोमवार को दो बच्चों के पिता दूसरी शादी की तैयारी कर रहा था. उसके अरमानों पर पत्नी ने पानी फेर दिया. पत्नी अपने दो बच्चियों और मायके वालों को लेकर मंदिर पहुंच गयी. जानकारी के मुताबिक सिल्ली के लोटा पंचायत के हाड़वाडीह भांडरा गांव निवासी दो बच्चियों के पिता कालीचरण लोहरा दूसरी शादी करने के फिराक में था. सही समय पर पहली पत्नी को जानकारी मिल गयी. दो बच्चियों और मायके वालों को लेकर सीधे देलबेड़ा मंदिर पहुंच कर शादी रुकवायी. रामगढ़ के माडू के होनहेमोढ़ा नवाडीह गांव निवासी गोवर्धन करमाली की बेटी प्रिया की शादी सिल्ली के किता गांव निवासी कालीचरण लोहरा से वर्ष 2017 में हुई थी. दो बेटियां भी है. एक पांच वर्ष और दूसरी चार वर्ष की. आरोप है कि पिछले एक वर्ष से कालीचरण लोहरा अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था. दोनों के बीच घर में विवाद होता था. इससे तंग आकर पत्नी अपने मायके में रह रही है. इधर, कालीचरण ने चुपके-चुपके पश्चिम बंगाल के झालदा के उदयशुरु गांव में अपनी शादी तय कर ली. सोमवार को शादी के लिए सबकुछ तय हो गया. देलबेड़ा मंदिर में दोनों पक्ष के लोग पहुंच गये थे. इसी बीच पहली पत्नी के घरवालों को सूचना मिल गयी. शादी होने से पहले ही टूट गयी. पत्नी के पहुंचते ही पति मंदिर परिसर से नौ दो ग्यारह हो गया. शादी रुकवाने के बाद सिल्ली थाना पहुंचकर प्रिया देवी ने शिकायत की. थाना प्रभारी ने बताया कि जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है