रांची. विधानसभा थाना क्षेत्र के छोटा डैम के पास स्कूटी और बाइक में सीधी में टक्कर हो गयी. इस घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना सोमवार देर शाम की है. मृतक का नाम पंकज कुजूर और नवीन एक्का है. दोनों धुर्वा डैम साइड के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि पंकज और नवीन अपनी बाइक से धुर्वा डैम की ओर जा रहे थे. छोटा डैम के पास जब वे दोनों पहुंचे तो सामने से आ रही स्कूटी में जोरदार टक्कर हो गयी. स्कूटी में एक पुरुष और दो महिलाएं बैठी हुई थी. घटना में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में दोनों को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां मौजूद चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद विधानसभा थाने की पुलिस पर पहुंची थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है