21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग में पानी टैंकर, मोटर सेट और सोलर लाइट खरीद में घोटाला

हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड अंतर्गत ताजपुर पंचायत में पानी टैंकर खरीद में सरकारी राशि का घोटाला किया गया है. एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की प्रारंभिक जांच में इसकी पुष्टि हुई है.

रांची : हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड अंतर्गत ताजपुर पंचायत में पानी टैंकर खरीद में सरकारी राशि का घोटाला किया गया है. एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की प्रारंभिक जांच में इसकी पुष्टि हुई है. जांच के दौरान एसीबी ने पाया कि 14वें वित्त आयोग की राशि से पानी टैंकर, मोटर सेट और सोलर लाइट की खरीद में सरकारी राशि का दुरुपयोग किया गया है. इसमें ताजपुर पंचायत के मुखिया मो शौकत खां, पंचायत सचिव देवानंद प्रसाद और आपूर्तिकर्ता डीएस इंटरप्राइजेज के संचालक शिवशंकर पंडित, हजारीबाग की संलिप्तता सामने आयी है.

अनुसंधानकर्ता ने जांच में यह भी पाया है कि ताजपुर प्रखंड की 20 अन्य पंचायतों में भी पानी के टैंकर खरीद में संबंधित मुखिया, पंचायत सचिव और आपूर्तिकर्ता की मिलीभगत से गड़बड़ी की गयी है. उक्त 20 पंचायतों में से 16 में आपूर्तिकर्ता डीएस इंटरप्राइजेज, हजारीबाग ही है. इसलिए जरूरी है कि उक्त पंचातयों की भी मामले में विस्तृत जांच की जाये.

मामले में एसीबी ने सिर्फ ताजपुर पंचायत के मुखिया मो शौकत खां व पंचायत सचिव देवानंद प्रसाद को ही आरोपी बनाया है. आपूर्तिकर्ता डीएस इंटरप्राइजेज के संचालक शिवशंकर पंडित निजी व्यक्ति हैं, इसलिए इसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की धारा 1988 के तहत मामला दर्ज नहीं किया जा सकता है.

शिव शंकर पंडित के खिलाफ गृह विभाग जिला पुलिस को जांच की अनुमति दे सकता है. ऐसा नहीं होने पर मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में आवेदन देकर आइपीसी की धारा 319 के तहत शिव शंकर पंडित काे आरोपी बनाया जा सकता है. इस मामले में हजारीबाग के एएसीबी एसपी ने मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग को पत्र भेज सभी पंचायतों में हुई गड़बड़ी की जांच की अनुमति मांगी थी, लेकिन अभी तक अनुमति नहीं मिली है.

एसीबी ने की पुष्टि, एसपी ने जांच की अनुमति मांगी

चौपारण प्रखंड की 20 पंचायतों में भी पानी टैंकर खरीद में गड़बड़ी

ताजपुर पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव व आपूर्तिकर्ता पर संदेह

posted by : Pritish sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें