29.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सामाजिक पड़हा व्यवस्था को बचाये रखें : कृषि मंत्री

प्रखंड क्षेत्र के बेड़ो व बारीडीह में मंगलवार को पाड़हा जतरा सह सभा का आयोजन

बेड़ो व बारिडीह दो स्थलों में पाड़हा जतरा पाड़हा राजा लकड़ी के हाथी-घोड़े पर सवार होकर आये जतरा स्थल प्रतिनिधि, बेड़ो. प्रखंड क्षेत्र के बेड़ो व बारीडीह में मंगलवार को पाड़हा जतरा सह सभा का आयोजन किया गया. जतरा में हजारों की संख्या में पाड़हा प्रेमी ग्रामीण शामिल हुए. दोनों स्थलों पर पाड़हा निशान लकड़ी के बने हाथी, घोड़ों पर वार होकर पाड़हा राजा रंपा-चंपा व झंडा के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली. बेड़ो बाजारटांड़ में आयोजित वें 59वां वार्षिक पाड़हा जतरा सह सभा का नेतृत्व पूर्व कुलपति डाॅ रवींद्र नाथ भगत ने किया. समारोह में पद्मश्री मुकुंद नायक, पद्मश्री मधु मंसूरी व पाड़हा राजा को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया. सभा में मुख्य अतिथि कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि सामाजिक पड़हा व्यवस्था को बचाये रखना होगा. तभी आदिवासी व मूलवासियों की पहचान बनी रहेगी. पाड़हा में कार्यपालिका, व्यवस्थापिका व न्यायिक व्यवस्था तीनों समाहित हैं. उक्त व्यवस्था पूरे पाड़हा क्षेत्र में लागू होती है. हमारे समाज में आनेवाली समस्याओं का निराकरण पाड़हा व्यवस्था के तहत किया जाता है. शिक्षा के बल पर ही हम आगे बढ़ सकते हैं. अध्यक्षता प्रो मंगा उरांव ने की. संरक्षक सह पूर्व कुलपति डॉ रवींद्र नाथ भगत ने कहा कि पाड़हा व्यवस्था हमारी अनमोल विरासत है. बेड़ो में पाड़हा जतरा 59 साल पहले पूर्व शिक्षा मंत्री करमचंद भगत ने शुरू किया था. राजाओं में 21 पड़हा राजा मंगा उरांव तरगड़ी, 12 पाड़हा कोटा बीरू पाहन, 21 पाड़हा केसारो बबलू पहान, 22 पाड़हा सिंगपुर लोदो मुंडा, सात पाड़हा नेहालू परना मुंडा, 21 पाड़हा कुल्ली मदन उरांव, 12 पड़हा राजा अमन उरांव इटकी, 10 पाड़हा कटरमाली रोहित मिंज, आठ पाड़हा चरवा महतो, 12 पड़हा सात पड़हा राजा चनगनी जीतू उरांव, 21 पड़हा राजा चुंद नंदू उरांव, 22 पड़हा राजा नगड़ी गणेश पहान को पगड़ी पहना कर व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. संचालन प्राचार्य गोयंदा उरांव ने किया. समारोह को सफल बनाने में अध्यक्ष प्रो मंगा उरांव, सचिव विशु उरांव, उपाध्यक्ष सुकरा उरांव, प्रो बिरसा उरांव आदि दर्जनों ग्रामीणों ने सराहनीय योगदान दिया. बेड़ो फोटो – शोभायात्रा यात्रा में शामिल मंत्री शिल्पा नेहा तिर्की ,संरक्षक व पाडहा राजा हाथ हिला कर स्वागत करते. बारीडीह : इधर बारीडीह बगीचा मे केंद्रीय पाड़हा संचालन समिति के संरक्षक डाॅ दिवाकर मिंज व निलमणी मिंज की अगुवाई में 36वां पाड़हा जतरा में ग्रामीण जुटे. खोड़हा नृत्य दल ने गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा मंच के समीप पहुंचकर जनसभा में तब्दील हो गयी. सभा में मुख्य अतिथि कृषि मंत्री मंत्री ने कहा हमारे पूर्वजों ने समाज को पड़हा के माध्यम से जोड़ने का काम किया. संरक्षक सह शिक्षाविद डाॅ दिवाकर मिंज ने कहा कि हमारे पूर्वजों से विरासत में मिली पड़हा व्यवस्था को बचाना है. जब तक हम आदिवासी हैं. तब तक हमारी सभ्यता, संस्कृति व परंपरा कायम रहेगी. अध्यक्ष जोगेश उरांव ने कहा कि हमारी परंपरा, संस्कृति व भाषा को बचाये रखने में ही हमारी पहचान है. वहीं पूर्व मंत्री देवकुमार धान ने भी अपने विचार रखे. अध्यक्षता निलमणी भग्त ने की. संचालन धनंजय कुमार रॉय ने किया. बारिडीह फोटो- 1 पाड़हा शोभायात्रा,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel