रांची. संत निरंकारी सत्संग भवन बुद्ध विहार, अरगोड़ा में सत्संग को संबोधित करते हुए पटना से आये जोनल इंचार्ज महात्मा नवल किशोर सिंह ने कहा कि निरंकारी मिशन सेवा, सुमिरन व सत्संग की सीख देता है. मिशन का कहना है कि पूरा संसार ही ईश्वर निराकार का रूप है. शिष्य जब समर्पण भावना से कार्य करता है, तो उसमें दैविक गुण आने लगते हैं. इसलिए गुरु के वचनों को मानें और जीवन में अपनायें. गुरु के वचनों को मानने के बाद परिवर्तन आना स्वाभाविक है. बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का कहना था कि सच्चा गुरुसिख वह है, जो दुखी चेहरों पर मुस्कान ला सके व दूसरों के जीवन में खुशियां ला सके. रांची जोन की संयोजक बहन चंपा भाटिया ने सभी साध संगत के प्रति धन्यवाद अर्पित किया.
अशोक नगर देवालय परिसर में आध्यात्मिक कार्यक्रम 20 से
जगद्गुरु कृपालु योग इंडिया, अशोक नगर देवालय व चिंतन स्थल समिति के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी मुकुंदानंद जी महाराज के सानिध्य में दो दिवसीय आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन 20 व 21 फरवरी को किया गया है. कार्यक्रम मंदिर के सभागार में शाम साढ़े पांच से आठ बजे तक होगा. इसमें हिंदू धर्म के आध्यात्मिक रहस्य एवं संतों के चरित्र विषय पर चर्चा की जायेगी. 20 फरवरी को दिन के एक बजे स्वामीजी का बिरसा मुंडा एयरपोर्ट परिसर में स्वागत किया जायेगा. यह जानकारी अशोक नगर देवालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार एवं कृष्णा तुलसी ने संयुक्त रूप से दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है