रांची (संवाददाता). राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा भारत के तत्वावधान में हरमू स्थित शहीद वीर बुधू भगत सामुदायिक भवन हरमू टोंगरी टोली में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्था के महासचिव जलेश्वर उरांव ने सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक परंपरा से संबंधित प्रशिक्षण दिया. इस प्रशिक्षण के दौरान लोगों को रूढ़ीवादी परंपरा, ग्राम के धार्मिक धरोहरों और धार्मिक भूमि की रक्षा करने की बात बतायी गयी. इसके अलावा आदिवासी समाज के जन्म से मृत्यु तक के सारे संस्कार, त्योहार, शादी-ब्याह की विधि, रीति रिवाज, नेग-नियम, खान-पान एवं पूजा पद्धति की विस्तार से जानकारी दी गयी. कहा गया कि इस तरह के कार्यक्रम प्रत्येक प्रखंड, जिला एवं राज्य में किया जायेगा. प्रशिक्षण के दौरान पड़हा व्यवस्था, धुमकुड़िया के महत्व की जानकारियां भी दी गयी. इस अवसर पर राष्ट्रीय संरक्षक अजय तिर्की, हजारीबाग सरना धर्मगुरु बबन तिग्गा, खूंटी सरना धर्मगुरु सोमरा मुंडा, बुंडू सरना धर्मगुरु एतवा मनीष उरांव, सिल्ली सरना धर्मगुरु गोंदूरा उरांव, रांची सरना धर्म गुरु बिरसा उरांव, संगठन सचिव गैना कच्छप, मीडिया प्रभारी अमित गाड़ी सहित अन्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है