36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सीएम हेमंत सोरेन 3000 हाईस्कूल शिक्षकों को 19 मई को देंगे नियुक्ति पत्र, खेलगांव में होगा समारोह

झारखंड में वर्ष 2016 में हाईस्कूल में लगभग 17 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गयी थी. इनमें आठ हजार शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी. हाईकोर्ट द्वारा वर्ष 2016 की नियोजन नीति रद्द कर दिये जाने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया रोक दी गयी थी.

रांची: झारखंड के हाईस्कूलों में तीन हजार शिक्षकों की नियुक्ति होगी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नवनियुक्त शिक्षकों को 19 मई को खेलगांव स्थित स्टेडियम में आयोजित समारोह में नियुक्ति पत्र सौपेंगे. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा रिजल्ट जारी कर दिया गया है. आयोग द्वारा सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनुशंसा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से की गयी है. जिन विषयों में शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है, उनमें हिंदी, अंग्रेजी, गणित, भूगोल, विज्ञान, संस्कृत, उर्दू , इतिहास, जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा विषय में शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. तीन हजार नियुक्ति के बाद और शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इसके लिए भी आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

वर्ष 2016 से चल रही नियुक्ति प्रक्रिया

राज्य में वर्ष 2016 में हाईस्कूल में लगभग 17 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गयी थी. इनमें आठ हजार शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी. हाईकोर्ट द्वारा वर्ष 2016 की नियोजन नीति रद्द कर दिये जाने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया रोक दी गयी थी. इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फिर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गयी है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुरूप अब राज्यस्तरीय मेरिट लिस्ट तैयार किया जा रहा है.

Also Read: जमीन घोटाला: रांची के पूर्व डीसी छवि को लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने किया अरेस्ट, स्वास्थ्य सामान्य

हाईस्कूल में शिक्षकों के आधा पद रिक्त

हाईस्कूलों में शिक्षकों के लगभग आधा पद रिक्त हैं. विद्यालयों में शिक्षकों के 25169 पद स्वीकृत हैं. इनमें से वर्तमान में लगभग 12 हजार शिक्षक कार्यरत हैं. वर्तमान नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद फिर वर्ष 2016 के बाद रिक्त हुए पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इसके लिए अलग से प्रक्रिया शुरू होगी. इस वर्ष वर्ष 2016 से चल रही नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.

प्लस टू स्कूल में 3120 शिक्षकों की नियुक्ति

हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति के बाद प्लस टू विद्यालयों में 3120 शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. इसके लिए भी प्रक्रिया शुरू की गयी है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आवेदन जमा लिया जा रहा है. प्लस टू विद्यालय में चार वर्ष बाद शिक्षकों की नियुक्ति होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें