मांडर.
इंटरमीडिएट की परीक्षा में संत अन्ना इंटर काॅलेज मांडर के साइंस व काॅमर्स के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. प्राचार्या सिस्टर मेरी बागे के अनुसार साइंस में काॅलेज से कुल 251 छात्रों ने परीक्षा दी. जिसमें 159 प्रथम व 36 द्वितीय श्रेणी से व एक तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. (458) 91.6% अंक लाकर सलोनी कुमारी काॅलेज टॉपर हुई. वहीं (443) 88.6 % अंक प्राप्त कर रेहान अंसारी ने काॅलेज में दूसरा व मुस्कान परवीन ने (436) 84.6% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है. जबकि कॉमर्स में 113 छात्रों ने परीक्षा दी थी. जिसमें 71 प्रथम, 29 द्वितीय व एक तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. (418) 83.6% अंक प्राप्त कर ईशा किंडो स्कूल टॉपर हुई है. वहीं (404) 83.6% अंक लाकर पृथ्वी कुमार साहू ने दूसरा व (400) 80% अंक प्राप्त कर अभिजीत मुंडा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए काॅलेज की प्राचार्या सिस्टर मेरी बागे ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.संत अन्ना इंटर काॅलेज मांडर के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन
मांडर 3, सलोनी कुमारी.
मांडर 4, ईशा किंडो.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

