रांची. संत जेवियर्स स्कूल के शिक्षक सह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डधारी डॉ संतोष कुमार द्वारा आयोजित एआइ टूल्स पर आधारित 100वां लाइव सेशन गुरुवार को पूरा हो गया. यह विशेष सेशन कंप्यूटर क्लासेस बाई संतोष सर यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारित किया गया. इसमें हजारों दर्शक शामिल हुए. कई विशिष्ट अतिथियों की भी उपस्थिति रहीं. इसमें विधायक कल्पना सोरेन, रांची जेसुइटस फादर अजित कुमार खेस एसजे, डिजिटल प्रोफेशनल्स, शिक्षक और छात्र शामिल हुए. डॉ संतोष ने 100 दिनों की इस यात्रा को साझा किया. उन्होंने एआइ के 100 से अधिक टूल्स को आम जनता के लिए सुलभ, सरल और व्यावहारिक रूप से प्रस्तुत किया. उनका लक्ष्य हर शिक्षक, हर छात्र और हर प्रोफेशनल को एआई के माध्यम से भविष्य के लिए तैयार करना है.
यह पहल राज्य के शैक्षिक भविष्य को नयी दिशा देगी :
विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड को डॉ संतोष जैसे टेक्नोलॉजी लीडर्स पर गर्व है. यह पहल राज्य के शैक्षिक भविष्य को नयी दिशा देगी. यह अभियान मात्र एक यूट्यूब सीरीज नहीं रहा, एक डिजिटल जन-जागरण आंदोलन बन गया. जिसने झारखंड ही नहीं, पूरे देश में तकनीकी शिक्षा को लेकर नयी चेतना जगायी. डॉ संतोष ने कहा कि भविष्य में एआई फॉर टीचर्स, एआइ फॉर स्टूडेंट्स और एआइ फॉर गवर्नेंस जैसे विशेष कार्यक्रमों की योजना बना रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है