रांची. भारत महर्षि और संतों का देश रहा है. यह हमारा सौभाग्य है कि संत शिरोमणि रविदास महाराज की प्रेरणा से आगे बढ़ते हुए प्रधानमंत्री भारत को विश्व गुरु बनाने की ओर अग्रसर हैं. संत शिरोमणि रविदास महाराज ने इंसानियत के साथ समाज और देश को एक करने की प्रेरणा दी. ये बातें केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहीं. श्री सेठ रविवार को संत रविदास महाराज की 648वीं जयंती पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे.
अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा विकास कार्य
श्री सेठ ने आगे कहा कि संत रविदास महाराज की प्रेरणा से समाज के अंतिम व्यक्ति, जिन्हें भाजपा प्रथम व्यक्ति मानती है, तक विकास कार्य पहुंच रहा है. कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय ने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो समाज के सभी वर्गों से जुड़े महापुरुषों की जयंती को मानती है, ताकि हमारी आनेवाली पीढ़ी भी अपने महान जननायकों के संघर्षों के बारे में जान सके.
भारत संतों का देश है
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि भारत संतों और महर्षियों का देश है. यह देश सनातन संस्कृति का है. हमारी संस्कृति और हमारे धर्म ने हमें कभी भी जात-पात, ऊंच-नीच और छुआछूत में विश्वास करने नहीं दिया है. इस अवसर पर पूर्व विधायक जीतू चरण राम, नारायण दास और एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किशुन दास ने संत रविदास महाराज के संदेश को आत्मसात करने की बात कही. मौके पर रविनाथ किशोर, शिवधारी राम, रंजन पासवान, प्रभात भुईंया, कमलेश राम, विमल बैठा, जोगेंद्र लाल, खुदा राम, सूरज दास, राजीव राज लाल, सुनीता दास, राजेंद्र पासवान, राकेश राम, संदीप और सुबोधकांत समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है