15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : सदभावना मंच ने दीवाली मनायी, एकता का लिया संकल्प

Ranchi News :सद्भावना मंच की ओर से शनिवार को आपसी प्रेम सौहार्द और सांप्रदायिक सौहार्द सद्भाव को बरकरार रखने का संकल्प लेते हुए दीवाली मनायी गयी.

रांची. सद्भावना मंच की ओर से शनिवार को आपसी प्रेम सौहार्द और सांप्रदायिक सौहार्द सद्भाव को बरकरार रखने का संकल्प लेते हुए दीवाली मनायी गयी. मौके पर बिहार क्लब में समारोह का आयोजन किया गया. सबसे पहले सभी धर्म, समाज और समुदाय के गणमान्य लोगों ने दीवाली का प्रतीक दीया जलाकर खुशियां मनायीं और एक-दूसरे को दीपावली व छठ की बधाईयां दी. साथ ही सबकी मंगलकामना के लिए प्रार्थना की. फादर विपिन पाणि ने कहा कि आज कल और भविष्य में हम सभी मिलकर देश की अखंडता और एकता भाईचारे को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. अल्पसंख्यक आयोग झारखंड के उपाध्यक्ष ज्योति मथारू ने कहा कि आज देश में हम सबको एकजुट होकर अपने-अपने क्षेत्रों में प्रेम, सौहार्द और शांति का पैगाम पहुंचाने की आवश्यकता है.

संविधान की प्रस्तावना का पाठ

फादर महेंद्र पीटर तिग्गा ने बताया कि सद्भावना मंच रांची समाज समुदाय के बीच लगातार प्रेम सौहार्द और आपसी मोहब्बत की बात को रखता आ रहा है. मंच ने छठ पर्व और दीपावली मना कर एक मिसाल कायम किया है. इसे हर वर्ष धूमधाम से मनाया जायेगा. जनजातीय परामर्शदातृ परिषद टीएसी के पूर्व सदस्य रतन तिर्की ने झारखंड आंदोलन में सबके योगदान पर प्रकाश डाला. मौके पर संविधान की प्रस्तावना का पाठ नंदीता मोनू ने किया और मंच संचालन प्रवीर पीटर ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें