10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला समूह की सदस्यों से 1.50 लाख रुपये की छिनतई

नीतू देवी ने बेटी शादी के लिए ही समूह से 1.50 लाख रुपये लोन लिया

प्रतिनिधि, खलारी बैंक से पैसे की निकासी कर घर लौट रही प्रकाश सखी मंडल महिला समूह की सदस्यों से बाइकर्स उचक्कों ने 1.50 लाख रुपये छीन कर भाग गये. पीड़ित महिलाओं ने छिनतई को लेकर थाना में शिकायत दर्ज करायी है. महिलाओं से उचक्कों ने मंगलवार को दोपहर एक बजे घटना को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार महिला समूह की अध्यक्ष रंजू देवी, सचिव सुशीला देवी, कोषाध्यक्ष रिंकू व सदस्य नीतू देवी दिन में 11 बजे खलारी स्थित बैंक ऑफ इंडिया से समूह का पैसा निकालकर पैदल खलारी केडी की ओर जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार उचक्कों ने नीतू देवी रुपये वाला थैला छीन कर शहीद चौक की ओर भाग गये. थैला में 1.50 लाख रुपये समेत आधार कार्ड, पहचान पत्र, निजी बैंक का पासबुक, समूत का पासबुक व चेकबुक सहित अन्य जरूरी कागजात थे. नीतू के शोर मचाने के बावजूद उचक्के नहीं पकड़े जा सके. इसके बाद पीड़िता ने खलारी पुलिस को जानकारी दी. पुलिस कई जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज निकालकर उचक्कों की पहचान करने व उनकी गिरफ्तारी में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार नीतू देवी की बेटी की शादी नौ जुलाई को होनेवाली है. उन्होंने समूह से बेटी की शादी के लिए लोन लिया था. वही राशि निकाली गयी थी. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी बिजय सिंह ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस को निरीक्षण के लिए घटनास्थल व बैंक में भेजा गया. मामले की छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज भी निकाला गया है. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें