डकरा.
सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल गिरिडीह में आयोजित सीबीएसइ प्री-सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में राॅयल प्रोग्रेसिव स्कूल मोहननगर डकरा की टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज की. प्रतियोगिता में डकरा की टीम ने सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल की टीम को एकतरफा मुकाबले में 8-0 गोल से हराया. राहुल मुंडा चार, अभिषेक गंझ दो, रोहित गंझू एक, आर्यवीर एक गोल कर टीम को जीत दिलायी. कोच अरुण चौहान, सहयोगी आशीष साव, किशन कुमार और मैनेजर रोशन चौहान ने कहा कि हमलोग प्रतियोगिता के लिए खास तैयारी करके आये हैंं. उम्मीद कर रहे हैं कि चैंपियन बनकर टीम लौटेंगे. प्राचार्य रामबली चौहान ने विजेता टीम को बधाई दी है.सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज
09 डकरा 02, रॉयल प्रोग्रेसिव स्कूल की फुटबॉल टीम.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

