10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi Crime News : वृंदावन होटल में बनी थी लूट की योजना, गाड़ी में पुलिस का बोर्ड लगा चलते थे अपराधी

आशीर्वाद आटा फ्रेंचाइजी के मैनेजर सुमित कुमार गुप्ता से 13 लाख रुपये की लूट की योजना ओरमांझी स्थित वृंदावन होटल में बनायी गयी थी. इस लूटकांड में वृंदावन होटल का मालिक संतोष कुमार सिंह भी शामिल है. लूट के रुपये में से उसे भी हिस्सा मिला था.

रांची. आशीर्वाद आटा फ्रेंचाइजी के मैनेजर सुमित कुमार गुप्ता से 13 लाख रुपये की लूट की योजना ओरमांझी स्थित वृंदावन होटल में बनायी गयी थी. इस लूटकांड में वृंदावन होटल का मालिक संतोष कुमार सिंह भी शामिल है. लूट के रुपये में से उसे भी हिस्सा मिला था. संतोष के पास एक काले रंग की स्काॅर्पियो है. स्काॅर्पियो में वह पुलिस का बोर्ड लगाकर चलता था और कई बार उसने पुलिस को भी चकमा दिया था. वारदात के बाद अपराधी इसी स्कॉर्पियो में सवार होकर फरार हुए थे. पुलिस ने इस मामले में तीन महिलाओं समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूट के 2.63 लाख रुपये नकद, एक देसी पिस्टल, एक कट्टा, 12 गोलियां, एक स्काॅर्पियो और दो बाइक बरामद की गयी है. यह जानकारी डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने रविवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी.

लूट की वारदात के बाद होटल में दोबारा जुटे थे अपराधी

डीआइजी ने बताया कि लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले संतोष सहित घटना में शामिल आठ अपराधियों ने वृंदावन होटल में बैठ कर खाया-पीया. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी दोबारा होटल में जमा हुए, जहां रुपयों का बंटवारा किया गया और जिस बैग में लूट के रुपये लाये गये थे, उसे जला दिया गया. इसके बाद सभी अपने रास्ते चले गये. डीआइजी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में लूटकांड का मास्टर माइंड व गोली चलानेवाला आशीर्वाद आटा फ्रेंचाइजी का पूर्व कर्मचारी चंद्रशेखर प्रसाद सिन्हा, रामगढ़ का राजेश कुमार सिन्हा, संतोष सिंह, कारू सिंह, प्रकाश साव, उसकी पत्नी नीलम देवी, बहन पूनम देवी और चंद्रशेखर की पत्नी साधना सिंह उर्फ प्रीति सिन्हा शामिल हैं. वहीं, घटना में शामिल परमीत मिश्रा सहित तीन अन्य अपराधी अब भी फरार हैं. गौरतलब है कि वारदात के बाद पुलिस ने परमीत मिश्रा का फोटो जारी करते हुए उस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है. प्रेस वार्ता में सिटी एसपी राजकुमार मेहता, कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय व एसआइटी में शामिल कोतवाली इंस्पेक्टर आदि कांत महतो, पंडरा थाना प्रभारी मनीष कुमार सहित पूरी टीम मौजूद थी.

गोली से घायल होटल मैनेजर अस्पताल से डिस्चार्ज

: इधर, लूट की वारदात के दौरा अपराधियों की गोली से घायल लोटस (स्टार) होटल के मैनेजर सुमित कुमार को रविवार को मेडिका अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. गौरतलब है कि 30 दिसंबर 2024 को आशीर्वाद आटा फ्रेंचाइजी के मैनेजर सुमित कुमार गुप्ता से ओटीसी ग्राउंड क पास 13 लाख रुपये लूट लिये गये थे. वह आइसीआइसीआइ बैंक में रुपये जमा कराने जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel