10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौराहों से 60 मीटर दूर तक चौड़ी होंगी सड़कें

राजधानी रांची के महत्वपूर्ण चौराहों तक पहुंचानेवाली सड़कों को जंक्शन से 60 मीटर की दूरी तक सुदृढ़ और चौड़ा किया जायेगा.

रांची : राजधानी रांची के महत्वपूर्ण चौराहों तक पहुंचानेवाली सड़कों को जंक्शन से 60 मीटर की दूरी तक सुदृढ़ और चौड़ा किया जायेगा. चौराहों को लेफ्ट फ्री करने की योजना के मद्देनजर नगर विकास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने सोमवार को सड़कों का निरीक्षण किया. उन्होंने चौक-चौराहों का दौरा कर जंक्शन इंप्रूवमेंट के लिए जुडको व परामर्शी कंपनी आकार अभिनव को दिशा-निर्देश दिया.

सचिव करमटोली चौक, जज कॉलोनी चौक, सहजानंद चौक, अरगोड़ा चौक, सिरमटोली चौक और एजी कॉलोनी मोड़ गये. उन्होंने चौराहों पर ट्रैफिक संबंधी परेशानियों से निजात के लिए जंक्शन तक पहुंचनेवाले सभी मार्गों को आइलैंड बना कर लेफ्ट फ्री करने को कहा. श्री चौबे ने जंक्शन के बीच में निर्मित पुलिस बूथ, शौचालय, खंभों आदि को अन्यत्र शिफ्ट करने का निर्देश दिया.

कहा कि चौराहों के रूट को बेहतर बनाने के लिए जंक्शन तक पहुंचनेवाले सभी मार्गों का एकीकृत विकास किया जायेगा. पैदल चलनेवालों के लिए फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा. सभी चौराहों को वैज्ञानिक तरीके से विकसित किया जायेगा. ट्रैफिक का संचालन पूरी तरह से सिग्नल सिस्टम पर होगा.

सचिव ने कहा कि शहर में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की शुरुआत की जा रही है. ट्रैफिक जंक्शन को सुदृढ़ कर उसकी उपयोगिता बढ़ायी जायेगी. चौराहों को प्लान वे में वैज्ञानिक तरीके से विकसित कर सड़क जाम की समस्याएं कम की जायेंगी. उन्होंने कहा कि प्रयोग के सफल रहने पर राजधानी के सभी चौराहों को इसी तर्ज पर विकसित किया जायेगा. निरीक्षण के दौरान जुडको के प्रोजेक्ट डायरेक्टर टेक्निकल रमेश कुमार और महाप्रबंधक वीरेंद्र कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

  • नगर विकास विभाग के सचिव ने सड़कों का किया निरीक्षण

  • राहगीरों के लिए फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा

  • जंक्शन तक पहुंचनेवाले सभी मार्गों को लेफ्ट फ्री करने को कहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें